प्रयागराज. सन्डे मेल
मानव सेवा के लिए प्रयागराज की भूमि से अनेक लोग आगे आए हैं. ‘नई चेतना नई उड़ान’ के नाम से एकजुट हुए लोगों ने आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में मदद देने का सिलसिला शुरू किया है. इसके लिए सरकार के अनेक जिंदादिल अफसर भी आगे आए हैं.
नई चेतना के संस्थापक राजेंद्र पटेल बताते हैं कि उन्होंने अनेक लोगों से मदद लेकर उन परिवारों की मदद का अभियान शुरू किया है जो किसी भी कारण से बच्चों को पढ़ा सकने में असमर्थ हो रहे हैं. परिवार बे सहारा स्थितियों में पहुँच गए हैं. ऐसे दो परिवार अभी तक गोद लिए गए हैं.
इस अभियान को अनेक अफसरों से आर्थिक पोषण मिला है. संजय सिंह,
शिव कुमार कुशवाहा समेत भारत सरकार के आला असफर इस अभियान में अंतर मन से मददगार हैं. इस अभियान में यूपी सरकार के अधिकारी भी सहायता में जुटे हैं. विजय कनौजिया, सुवेन्द्र कुमार, मनोज यादव जैसे संवेदनशील अधिकारी कमजोर लोगों की मदद में व्यक्तिगत स्तर से कोशिशें कर रहे हैं.