प्रयागराज ।

डबल इंजन की सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। नमो ड्रोन दीदी योजना भी इसी का हिस्सा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में प्रयागराज में नमो दीदी ड्रोन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूरा करने वाली सौ से अधिक महिलाओं को निशुल्क ड्रोन वितरित किए गए । आर्थिक उपार्जन के लिए ड्रोन पाकर महिला लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

104 ड्रोन दीदियों ने ड्रोन चलाकर शुरू की आर्थिक निर्भरता की नई पारी

घरेलू काम काज में अपना पूरा समय निकाल देने वाली ग्रामीण महिलाओं को डबल इंजन की सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की है जिससे उनकी आर्थिक आय में बड़ी बढ़ोत्तरी होगी । प्रयागराज के इफको फूलपुर कारडेट में सोमवार को 104 नमो ड्रोन दीदियों निशुल्क हाई टेक ड्रोन प्रदान किए गए। फूलपुर इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने बताया कि अलग-अलग तिथियों में 15-15 दिन की ट्रेनिंग देकर इन महिलाओं को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान उत्तीर्ण सभी ड्रोन दीदियों को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए गए । इन सभी ड्रोन दीदियों ने परिसर के पास ही खेतों में उर्वरक से भरे ड्रोन चलाकर अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया । फूलपुर के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक प्रवीण पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, ड्रोन दीदी तथा सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

परिवार की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार: लाभार्थी
प्रयागराज में आज जिन 104 ग्रामीण महिलाओं ने नमो ड्रोन दीदी का प्रशिक्षण प्राप्त कर निशुल्क ड्रोन हासिल किए उसमे ज्यादातर घरेलू काम काज करने वाली महिलाएं हैं। हेता पट्टी की खुशबू त्रिपाठी ने ड्रोन दीदी की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद आज ड्रोन हासिल किया। खुशबू त्रिपाठी का कहना है कि घर के कामकाज को पूरा करने के बाद अपने बचे हुए समय का वह सही इस्तेमाल कर सकेंगी। आसपास के किसानों के खेतों में ड्रोन के जरिए उर्वरक और कीटनाशक का छिड़काव कर अपने घर की आमदनी का अतिरिक्त जरिया भी उन्हें इससे मिलेगा।
नैनी की सुनीता देवी का कहना है कि ड्रोन का प्रशिक्षण पाने के बाद अब उनके पास आर्थिक आय बढ़ाने का अतिरिक्त जरिया मिल गया है। अपनी जरूरत के लिए अपने परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *