उत्तर प्रदेश। हिमांशु भट्ट, संडे मेल रिपोर्टर- कौशांबी।


संदीपन घाट क्षेत्र में इमामगंज चौराहा के समीप हुआ हादसा

संदीपन घाट क्षेत्र में इमामगंज चौराहा के समीप शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी और बच्चों सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां जा रहा था युवक

कानपुर नगर के बाकरगंज का सल्मान अंसारी (36) पुत्र जहूरुलहक स्थानीय एआरटीओ कार्यालय में प्राइवेट मुंशीगीरी करता था। शुक्रवार रात वह अपनी पत्नी फरहा, बेटी सकीना, बेटे अयान और सास प्यारी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां कार से मनौरी जा रहा था। इमामगंज चौराहा के समीप उसकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे सल्मान की मौके पर ही मौत हो गई। साथ रहे परिवार के बाकी सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की मदद से निकाले गए कार में फंदे लोग

दुर्घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंदे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। रिश्तेदारों ने घायलों को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं।

झपकी आने की वजह से हुआ हादसा

इमामगंज चौराहा के समीप सड़क दुर्घटना रात लगभग 11:30 बजे हुई। माना जा रहा है कि झपकी आने की वजह से ही चालक नियंत्रण खो बैठा होगा। मौके पर रहे लोगों का यह भी कहना है कि चालक ने सील बेल्ट नहीं पहन रखा था। सीट बेल्ट लगी होती तो एयरबैग खुलने से जान बच सकती थी।

ट्रक चालकों की लापरवाही से आए दिन हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर सड़क किनारे रोजाना रात को ट्रक और डंपर खड़े कर चालक ढाबों पर जाकर सो जाते हैं। इन वाहनों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। सबकुछ जानने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *