लखनऊ.हर व्यक्ति अपना स्वास्थ्य खुद ही बनाता है। स्वस्थ शरीर ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है। स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है। हमें इसका सम्मान करना चाहिए। शहर के मैराथनरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए मेनिया सम्मान समारोह में यह बात संडिगो सेवा समिति की अध्यक्ष अर्चना ने कही।
गोमती नगर के एक होटल में हुए सम्मान समारोह प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए फिट इंडिया प्रोग्राम से प्रभावित होकर किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करना और उभरते हुए मैराथनरों को प्रोत्साहित करना रहा, जिससे वह ओलंपिक मैराथन श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर भारत को गौरवान्वित कर सके। अर्चना ने युवाओं को मैराथनरों से प्रेरणा लेने की बात कही। सम्मान पाने वाले मैराथनरों में ज्यादातर 42 किमी. मैराथन में हिस्सा ले चुके व विजेता हैं। इस तरह का सम्मान समारोह पहली बार आयोजित हुआ है। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से द ग्रेट इंडिया रन में 10 दिन कश्मीर से दिल्ली तक दौड़ने वाले अरुण मिश्रा व अंजलि चौरसिया ने अपने अनुभव साझा किए। मैराथनरों में अशोक कुमार, अजीत सिंह, अमित सिंह, अमर, अनुराग केसरवानी, अमित सिंह, अमल कुमार, बजरंग सिंह, ब्रजेश यादव, बलविंदर कौर, देवेश पांडेय, देवेश दुबे, जयप्रकाश, करनैल सिंह, कुसुम, मानव वर्मा मनिका, मोहित टंडन, मीनल, माया थापा, मनोहर, नूपुर सिंह, नूतन सिन्हा, नम्रता पांडेय, पूनम मोटवानी, प्रिया सिंह, पंकज, रजनी सिंह, शेखर चौरसिया, शिखा, अंशु मित्तल, हिमांशू मित्तल, रजनीश, अमर, अमन आदि रहे। कार्यक्रम में लखनऊ के कई रनिंग ग्रुप जैसे अरुण पाठशाला, यूनिकॉर्न रनिंग ग्रुप, रनबाज रनर्स, रनिंग टार्यिप आदि से मैराथनर रहे।

देखिये क्या बोले मैराथनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *