बौद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थापना के अंतर्गत निर्मित हो रहा है बुद्धा थीम पार्क

कौशांबी में लगेगी बुद्ध की 51 फुट की प्रतिमा

-महाकुंभ में आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए नया टूरिज्म डेस्टिनेशन बनेगी बौद्ध स्थली

-योगी सरकार से बुद्धा थीम पार्क के लिए ₹22 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

कौशांबी / प्रयागराज, सन्डे मेल ब्यूरो

बौद्ध नगरी कौशाम्बी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नई पहचान दे रही है । अपने अतीत में सभ्यता और समृद्धि का इतिहास समेटे 14 महाजनपद काल में वत्स राज्य की राजधानी कौशांबी को उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग बौद्ध तीर्थ के रूप में विकसित करने जा रहा है । इसके लिए बुद्धा थीम पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बौद्ध तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित हो रही है बौद्ध नगरी

प्रयागराज के निकटवर्ती जिले कौशाम्बी की पहचान उसके अतीत के गौरव से रही है । भगवान बुद्ध के समय बौद्ध नगरी कौशांबी की पहचान भारत के 6 सबसे महत्वपूर्ण नगरों में होती थी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसे नई पहचान दे रही है । प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि कौशाम्बी के कोसम इनाम गाँव को पर्यटन विभाग बौद्घ तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित कर रहा है । इसे बौद्घ सर्किट से जोड़ने के लिए यहां पर ₹2359.55 लाख की लागत से बुद्धा थीम पार्क का विकास किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।सरकार की तरफ से इसके लिए ₹22 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है ।
इसके विकास के लिए इलाके में 11 हेक्टेयर की जमीन भी स्थानीय किसानो से अधिग्रहित की जा चुकी है । किसानों को उनका मुआवजा भी दिया जा चुका है। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित संग्रहालय, बुद्ध पर आधारित म्यूरल्स, थीमेटिक गेट, कैफेटेरिया और ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा ।

प्राधिकरण क्षेत्र के रूप में होगा विकास

बौद्घ स्थलों के सतत विकास के लिए इसका व्यवस्थित ढंग से विकास और विस्तार होना भी आवश्यक है । प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक इस पूरे इलाके को बौद्घ संरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए इसे प्राधिकरण क्षेत्र घोषित किये जाने की योजना है। पर्यटन विभाग ने शासन को इस क्षेत्र को प्राधिकरण क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है । प्राधिकरण क्षेत्र घोषित होने के बाद यहाँ व्यवस्थित निर्माण की योजना लागू की जायेगी । इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्र में स्थानीय लोगो को अपने घरो में पेइंग गेस्ट की सुविधा का विकास करने के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा ।

लगाई जाएगी महात्मा बुद्ध की 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा

पर्यटकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग इस क्षेत्र में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का विकास कर रहा है। इसके अलावा कोसम इनाम गांव में ही 51 फीट ऊंची महात्मा बुद्ध की कांस्य प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। ललित कला अकादमी ₹1125.01लाख की लागत से इसका निर्माण कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *