उत्तर प्रदेश। हिमांशु भट्ट, संडे मेल रिपोर्टर-कौशांबी


-कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बख्शी का पूरा गांव का मामला
-मजिस्ट्रेट के आदेश पर कल खुदवाया जा सकता है गड्ढा

नरबलि देकर शव दफनाए जाने की ग्रामीणों की संदिग्ध आशंका से शनिवार शाम कड़ा धाम पुलिस सहम गई। आसपास के गांवों के ग्रामीण भी दहशत में हैं। माना जा रहा है कि संदिग्ध गड्ढा रविवार को मजिस्ट्रेट के आदेश पर खुदवाया जा सकता है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा है। फिलहाल पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की करतूत बताकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

फूल-माला और सुलगती अगरबत्ती से बढ़ी आशंका

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बख्शी का पूरा गांव के लोग शनिवार शाम गांव के बाहर टीले की ओर गए तो वहां देखा कि एक ताजा गड्ढा खोदकर पाटा गया था। इतना ही नहीं, उसके ऊपर माला-फूल चढ़ाने के साथ अगरबत्ती भी जलाई गई थी। इसी फूल-माला और सुलगती अगरबत्ती ने आशंकाओं को बल दे दिया।

ग्रामीण बोले, धन निकालने वालों की तो नहीं है करतूत

बहरहाल, मामले की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि यदि किसी ने गड़ा धन खोदकर निकाला होता तो फिर गड्ढे को पाटता नहीं। धन लेकर निकल जाता और धन नहीं मिलता तो भी गड्ढे को जस का तस छोड़ देता। यही तमाम वजह रही कि नरबलि देकर शव दफनाने की चर्चा भी जोरों पर पहुंच गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई पुलिस

इन्हीं चर्चाओं के बाद किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। कड़ा धाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल गड्ढे को वैसा ही छोड़ दिया गया है। पुलिस गड्ढे की खुदाई कर जांच के लिए मजिस्ट्रेट का आदेश लेने की जरुरत बता रही है। देर रात तक संदिग्ध गड्ढा ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना था।

बिना अनुमति खुदाई संभव नहीं
संभवत: यह किसी शरारती तत्व की हरकत होगी। ग्रामीण तमाम तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं। यदि किसी को शव दफनाए जाने की आशंका है तो वह तहरीर दे सकता है। मजिस्ट्रेट का आदेश लेकर गड्ढे की खुदाई कराकर जांच की जाएगी। बिना अनुमति के कहीं भी खुदाई कराया जाना अनुचित है।
आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर, कड़ा धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *