8,700 वकीलों के मेडिकल चेकअप में सामने आया यह रिकार्ड

उत्तर प्रदेश,प्रयागराज, सन्डे मेल ब्यूरो

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील बड़ी संख्या में उच्च रक्तचाप और यूरिन इंफेक्शन की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में यह आंकड़े सामने आए हैं।
दो दिवसीय शिविर में 8700 वकीलों ने जांच कराई जिसमें पचास फीसदी से अधिक लोगों में हाई बीपी और यूरिन से जुड़ी समस्या देखने को मिली।
इलाहाबाद हाईकोर्ट एसोसिएशन के 150 वर्ष पूरे होने पर पूर्व महासचिव स्व. अम्बरीश कुमार शर्मा की स्मृति में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया.

दो दिन में 8700 अधिक्ताओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके अलावा उनको चिकित्सकीय सलाह दी गई। गंभीर बीमारी की शिकायत पर दो सौ से अधिक अधिवक्ताओं को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय जाने की सलाह दी गई।
साढ़े चार सौ से अधिक अधिवक्ताओं की ब्लड प्रोफ़ाइल, लीवर की जांच, थायराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई।
इसके पहले शिविर की औपचारिक शुरुआत न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने शिविर के आयोजकों की सराहना की। कहा कि यह एक सामाजिक कार्य है। लोगों को हिस्सा लेना चाहिए।
हाइकोर्ट बार एशोसिएशन के उपाध्यक्ष और स्वास्थ्य शिविर संयोजक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि
दूसरे और अंतिम दिन शिविर में न्यूरो फिजिशियन डॉ. कमलेश सोनकर, यूरोलॉजिस्ट डॉ दीपक गुप्ता, नेफ्रोलॉजी डॉ सना शादाब, चेस्ट रोग विशषज्ञ डॉ अमिताभ दास शुक्ला, नाक कान गला के डॉ संकल्प केसरी, हड्डी के डॉ आंनद सर्जरी से डॉ वी के पांडेय, मेडिसिन के डॉ आनन्द सिंह, नेत्र रोग के डॉ अपराजिता चौधरी, डॉ शीतांशु शुक्ला, डॉ विवधेश, होम्योपैथी के डॉ निशि पाठक, डॉ दिव्या गुप्ता, डॉ पूनम सिंह, डॉ संजीव वर्मा, पैथोलॉजी के केपी पांडेय, मोहम्मद एफ खान, फार्मासिस्ट कमलेश त्रिपाठी सहित जूनियर रेजिडेंट और चिकित्सकीय टीम मौजूद रही।
इस मौके पर हाईकोर्ट बार एशोसिएशन के महासचिव नितिन शर्मा, अमित श्रीवास्तव, अशोक त्रिपाठी, अरविंद श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध, लब्ध मिश्रा, सूरज मौर्य, सत्येंद्र त्रिपाठी सहित कार्यकारिणी के बड़ी संख्या में सदस्य और अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *