कैटोमेंट बोर्ड ने निकाला था टेंडर, एक अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था

प्रयागराज. सन्डे मेल
करीब चार साल बाद फिर संगम पर वाहन शुल्क वसूलने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए कैटोमेंट बोर्ड ने टेंडर निकाला और महाराष्ट्र की बाला जी इंटर प्राइजेज के नाम से फर्म के नाम टेंडर जारी कर दिया। बताया जा रहा है 12 माह के लिए करीब 52 लाख 40 हजार रुपये में टेंडर हुआ है। एक अप्रैल से संगम की ओर जाने वाले सभी वाहनों से शुल्क वसूला जायेगा। जिसके लिए फर्म के कर्मचारी तैयारी में जुटे हैं।
दरअसल संगम पर वाहन शुल्क वसूलने की व्यवस्था पुरानी है। कुंभ 2018 19 में सचिन मिश्रा नाम की फर्म को टेंडर दिया गया था। कुंभ अवधि में फर्म को वाहन शुल्क वसूलने से मेला प्राधिकरण ने मना कर दिया। तीन माह तक वाहन शुल्क नहीं वसूला गया, जिस पर टेंडरदाता ने इस पर एतराज जताया और कैटोमेंट बोर्ड से मांग की कि उन्हें तीन माह की राशि वापस की जाय या तीन माह के टेंडर बढ़ाया जाय। जिस पर कैटोमेंट बोर्ड ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। मामला कोर्ट और फिर शासन तक पहुंच गया। कैटोमेंट बोर्ड ने फिर टेंडर जारी किया पर विवाद के चलते टेंडर प्रक्रिया में अड़चने आ गयी। जिस कारण चार साल तक संगम पर वाहन शुल्क वसूलने की व्यवस्था अधर में लटकी रही। अब फिर कैटोमेंट बोर्ड ने टेंडर जारी किया और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद फर्म के नाम वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। एक अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025(माघमेला अवधि सहित) तक के लिए यह व्यवस्था दी गयी है। लेटे हनुमान मंदिर, रामघाट चौराहे, बेणी बांध सहित अन्य स्थानों पर वाहन शुल्क वसूला जायेगा।
बाक्स
इन वाहनों से वसूला जायेगा शुल्क
साइकिल 5 रुपये
स्कूटर/मोटर साइकिल 10 रुपये
कार, जीप, हल्के मोटर वाहन 30 रुपये
बस/ट्राली-ट्रैक्टर, ट्रक 200 रुपये
मिनी बस/मिनी ट्रक 100 रुपये
ई-रिक्शा 20 रुपये
तांगा 10 रुपये
तीन पहिया वाहन 20 रुपये
टैक्सी 40 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *