होली पर्व के दौरान यूपी रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सेवाएं देने का रही है। शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने इसके लिए कमर कस ली है। क्षेत्रीय प्रबंधक , प्रयागराज परिक्षेत्र एम के त्रिवेदी ने बताया है कि होली का पर्व 25 मार्च 2024 एवं 26 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। इस पर्व के पूर्व अथवा पर्व के समाप्ति के तुरंत बाद यात्रियों का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के लिए 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच यूपी रोडवेज द्वारा प्रतिदिन 148 अतिरिक्त ट्रिप का संचालन किया जाएगा । इस दौरान प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर 34, प्रयागराज -अयोध्या मार्ग पर 20 ,प्रयागराज- कानपुर मार्ग पर 24 ,प्रयागराज -वाराणसी मार्ग पर 24, प्रयागराज -जौनपुर -गोरखपुर मार्ग पर 26 ,प्रयागराज- मिर्जापुर मार्ग पर 10 और प्रयागराज बांदा मार्ग पर 10 अतिरिक्त ट्रिप का संचालन होगा। इसके अलावा दिल्ली मार्ग पर 07 अतिरिक्त सेवाओं का संचालन किया जाएगा।

एम के त्रिवेदी ने बताया कि शासन के आदेश पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक होली विशेष प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है । यह योजना चालकों और परिचालकों के लिए होगी। 300 किमी प्रतिदिन चलाने पर एक साथ 3500 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। 11 दिन चलने पर 4400 रुपए मिलेंगे। इसी तरह से वर्कशॉप के कर्मचारियों को 11 दिनों में 1800 रुपए और 10 दिनों में 1500 रुपए मिलेंगे। संविदा एवं आउटसोर्स चालकों पर चालकों को इस अवधि में मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर अतिरिक्त किलोमीटर पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसे प्रति किलोमीटर भुगतान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *