-जालौन जिले में पुलिस विभाग में दीवान के पद पर तैनात है पकड़ा गया एक भाई
-सरायअकिल थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी
हिमांशु भट्ट : कौशांबी संवाददाता

विधायक राजू पाल हत्याकांड में शामिल रहे शूटर अब्दुल कवि के दो फरार भाइयों को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक पुलिस विभाग में ही दीवान के पद पर तैनात है। आरोपी भाइयों के मकान से पिछले साल छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध असलहे व बम बरामद किए गए थे। इन्हीं तमाम आरोपों में गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।

विधायक बनने के तीन महीने के भीतर ही हत्या

प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से वर्ष 2005 के चुनाव में राजू पाल विधायक बने थे। नतीजे आने के बाद तीन महीने के भीतर ही 25 जनवरी को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव का शार्प शूटर अब्दुल कवि भी शामिल था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

घर से बरामद हुआ था असलहों का जखीरा

गिरफ्तारी के लिए चार मार्च 2023 को उसके घर पर सरायअकिल पुलिस ने छापामारी की थी। इस दौरान दीवारों में चुनवाकर रखा गया 312 और 315 बोर का छह तमंचा, चार कारतूस, एक चापड़, एक चाकू व पांच जिंदा बम बरामद किया गया था। मामले में शूटर कवि व उसके भाइयों सहित कुल 11 परिवारीजनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम तथा अपराधी को शरण देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

पहले ही गिरफ्तार किए गए हैं चार परिजन

पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने सरायअकिल पुलिस के साथ एसओजी को भी लगा रखा था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कवि के दो फरार भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस लाइन से ही पकड़ा गया दीवान भाई

शूटर अब्दुल कवि का भाई अब्दुल मुगनी पुलिस विभाग में दीवान के पद पर तैनात है। इन दिनों उसकी तैनाती जालौन जिले में थी। पुलिस ने उसे उरई (जालौन) पुलिस लाइन से ही गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरे भाई अब्दुल हई को फतेहपुर शहर के नई बस्ती अबूनगर से पकड़ा गया है।

विभागीय कार्रवाई के लिए किया गया पत्राचार

पुलिस विभाग में दीवान के पद पर तैनात अब्दुल कवि के भाई अब्दुल मुगनी पर विभागीय कार्रवाई भी होनी है। इसके लिए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने जालौन के पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों को पत्राचार कर दिया है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के दबाव में कवि ने किया था सरेंडर

राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने राजू पाल के हत्यारोपियों की तलाश भी एक बार फिर तेज की। दबाव बनाया गया तो शूटर अब्दुल कवि ने सीबीआई के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। वह फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद है।

शूटर को शरण देते थे परिजन
राजू पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अब्दुल कवि को उसके परिजन लगातार शरण दे रहे थे। कहा तो यहां तक जा रहा है कि हत्याकांड के कुछ महीनों बाद वह अक्सर घर आने-जाने लगा था। यही वजह है कि मार्च 2023 में सरायअकिल पुलिस ने भाइयों सहित अन्य परिवारीजनों के खिलाफ अपराधी को शरण देने की धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *