लखीमपुर खीरी।नईम सिद्धकी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वो राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगाने का काम करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री बुधवार को लखीमपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा की इंडी गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है। अगर जनता उन्हें बहुमत दे भी दे तो आखिर वह किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे ? शरद पवार, ममता बैनर्जी, स्टायलिन, अखिलेश यादव और फिर राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन्होंने जनता से सवाल किया की क्या इनमें से कोई भी पीएम बनने के लायक है। गृह मंत्री ने कहा की गठबंधन के पास न तो कोई नेता है, न नीयत है और न ही उनके पास कोई नीति है। उनके पास अगर कुछ है तो सिर्फ परिवारवाद।
गृह मंत्री ने कहा की देश को एक मजबूत नेतृत्व चाहिए। वो ताकत सिर्फ नरेंद्र मोदी में ही हैं। मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाइए। इससे पूरी दुनिया में देश नंबर वन बनेगा।
आरक्षण के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों को घेरा। कहा, अगर विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की तरह पूरे देश में पिछड़ा वर्ग के लोगों का आरक्षण छीनकर एक विशेष वर्ग के लोगों को दे दिया जायेगा। गृह मंत्री ने कहा की भाजपा को बहुमत में लाओ। सरकार बनने पर संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके उसे पिछड़ा वर्ग के अपने भाई–बहनों को देने का काम करेंगे।

राहुल बाबा की नानी भी नहीं हटा सकती सीएए

गृह मंत्री ने अपने भाषण में सीएए पर भी बोला। कहा, राहुल बाबा कहते हैं कि उनकी सरकार बनी तो वह सीएए हटा देंगे। अमित शाह ने चुनौती देते हुए कहा की राहुल बाबा आप क्या, अगर आपकी नानी भी ऊपर से आ जाएं तो भी सीएए को नहीं हटा सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *