प्रतापगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के तरदहा में जमकर गरजे। कहा, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का जिगरा केवल नरेंद्र मोदी में ही है। उन्होंने ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारने का काम किया है।


वह प्रतापगढ़ संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छह जून को दोनों शहजादे विदेश चले जाएंगे और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। अमित शाह ने दावा किया की पांच चरण के मतदान के बाद 310 सीटें भाजपा को मिल चुकी हैं। 4 जून को यह आंकड़ा 400 पर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा 40 के पार और अखिलेश यादव को सिर्फ चार सीटें ही मिलेगी। पांचवी भी नहीं मिलेगी। 400 सीटों में संगम लाल को भी शामिल करा देना। अमित शाह ने कहा की बीजेपी सरकार गुंडों को सुधारना भी जानती है और सही रास्ते पर लाना भी जानती है। पटेल बाहुल्य इस क्षेत्र में गृह मंत्री में उन्हें साधने की भी कोशिश की।
इसके पहले गृह मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बाबा घुइसरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम एवं जिले के महापुरुषों से की। उन्होंने कहा कि 25 तारीख को वह चुनाव है जो देश का प्रधानमंत्री तय करेगा। एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ राहुल बाबा और अखिलेश। नरेंद्र मोदी 23 साल तक मुख्यमंत्री रहे। उनके ऊपर कोई दाग नहीं लगा। वह बिना छुट्टी लिए लगातार काम कर रहे हैं। एक तरफ चाय वाला है तो दूसरी तरफ राहुल और अखिलेश।
अमित शाह ने कहा कि जहां भी जाता हूं, ऐसा ही जवाब सुनने को मिलता है। लोग मोदी – मोदी ही कर रहे हैं। मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो संगम लाल गुप्ता को जिताना है। संगम को दिया गया एक-एक वोट मोदी को मिलेगा। वही उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे।
जनसभा में प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व सांसद रत्ना सिंह, पूर्व विधायक धीरज ओझा, अपना दल एस के व्यापार मंच के प्रदेश सचिव प्रज्ञा कुमार सिंह, राघवेंद्र शुक्ल, विक्रांत सिंह नवीन, विवेक उपाध्याय, विनोद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *