वाराणसी: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान 25 मई को संपन्न हो गया है। अब आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान एक जून को है। वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान है। यहां से पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय है। शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव ने रोड शो किया। प्रियंका और डिंपल ने काल भैरव के दर्शन किए। प्रियंका गांधी हाथ में रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दीं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को वाराणसी में ‘इंडिया’ गठबंधन’ के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो किया। दोनो नेताओं ने दुर्गाकुंड से लेकर रविदास मंदिर तक लगभग चार किलोमीटर का रोड शो किया।
समाजवादी पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सपा सांसद डिंपल यादव जी एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। प्रियंका गांधी ने रोड शो की शुरुआत में ‘एक्स’ पर लिखा कि देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी काशी में रोड शो। वाराणसी में ‘इंडिया’ की आंधी, जीतेगा ‘इंडिया’।
प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने शहर के दुर्गाकुंड स्थित कूष्मांडा माता के दर्शन पूजन कर रोड शो की शुरुआत की। इसके पूर्व प्रियंका गांधी और डिंपल यादव बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे बाबा श्री काल भैरव के दरबार पहुंचीं। रोड शो के दौरान दोनों नेताओं ने जगह-जगह रुक कर जनता से ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के लिए समर्थन मांगा।