देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ साईबर क्राईम पुलिस ने 1 करोड़ से अधिक की धोखाधडी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गुजरात से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी शेयर मार्केट/स्टॉक ट्रेडिंग की विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर निवेश के नाम पर पर लोगों से धोखाधड़ी करता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन के पास आया था जिसमें ऋषिकेश में रहने वाले शिकायतकर्ता ने कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल व व्हाटसएप मैसेज के माध्यम से अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क कर खुद को नामी गिरामी ट्रेडिंग कम्पनियों से बताकर शेयर मार्केट व स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया और विभिन्न लिंक भेजकर व शेयर ट्रेडिंग के लिए खाता खुलवाकर व विश्वास में लेकर उससे भिन्न-भिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए दिए गए अलग-अलग खातों में 1 करोड़ 39 लाख 78 हजार रूपए की धोखाधडी कर ली। शिकायत पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विजय भारती के सुपुर्द की गयी। जांच में साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर आरोपी निवासी 673, स्ट्रीट नंबर ए3, बराज नन्दनी रेजीडेन्सी कामरेज सूरत गुजरात को कामरेज चौकड़ी, सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट तैयार की और खुद को विभिन्न शेयर मार्केट/स्टॉक ट्रेडिंग कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारी बताते हुए आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने के लिए व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग/शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का लालच दिया जाता था और उन्हें विश्वास में लेकर विभिन्न फर्जी व्हाट्सएप-टेलाग्राम ग्रुप में जोड़कर लिंक के माध्यम से विभिन्न एप डाउनलोड कराकर इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर धोखाधडी की जाती थी। पुलिस टीम में निरीक्षक विजय भारती, एसआई हिम्मत सिंह, कां. नीरज नेगी, कां. योगेश्वर प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *