हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है.हरियाणा के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तस्वीर लगभग साफ होती जा रही है. हरियाणा में बीजेपी इतिहास बनाने जा रही है. वहां 52 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नज़र आ रही है. बीजेपी को 49 सीटें मिलती लग रही हैं जबकि कांग्रेस को 34 सीटों पर बढ़त है. हरियाणा के शहरी वोटरों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है. शहरी हरियाणा में बीजेपी को तीस में से 21 सीटें मिलती लग रही हैं जबकि कांग्रेस को सिर्फ़ 5 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. गांवों में बराबरी की टक्कर दिख रही है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आसान बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. एनसी-कांग्रेस को 52 सीटों पर बढ़त है जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. जम्मू कश्मीर में AAP का भी खाता खुल गया है, उसने डोडा सीट जीत ली है.बता दें कि हरियाणा में जाटों ने भी बीजेपी का साथ दिया है. 2019 में बीजेपी 30% जाट सीट जीती और 2024 में 51% जाट सीटों पर बढ़त मिली है. उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन (52 सीटों पर आगे) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

अंबाला कैंट सीट पर अनिल विज ने दर्ज की जीत

हरियाणा की निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता चुनाव हारे

हरियाणा चुनाव में हार से नाराज कांग्रेस जाएगी EC , कहा- ये सिस्टम की जीत, लोकतंत्र की हार

भाजपा की J&K इकाई के प्रमुख रविंदर रैना हारे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मंगलवार को 29 सीट पर जीत दर्ज की, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना राजौरी जिले की नौशेरा सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रहे. हार के बाद रैना ने कहा कि उन्होंने ‘‘जनता के फैसले को स्वीकार कर लिया है.” रैना को 27,250 वोट मिले और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सुरिंदर चौधरी से 7,819 मतों के अंतर से हार गए. चौधरी को 35,069 मत मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *