दिनेश सिंह | प्रयागराज
प्रयागराज जिले के चर्चित इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 40 साल बाद कांग्रेस का कब्जा हुआ है।कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने यहां से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 59हजार 039 मतों से शिकस्त दी है । तीसरे स्थान पर बसपा का प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल रहे है। उज्जवल रमण ने अपनी इस जीत को इसी सीट से दो बार सांसद रहे अपने पिता कुंवर रेवती रमण सिंह की जीत बताई है।
इलाहाबाद लोकसभा सीट में कांग्रेस ने धमाकेदार वापसी करते हुए भाजपा से यह सीट छीन ली है। कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने यहां से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को 59हजार 039 मतों से शिकस्त दी है । उज्जवल को 4 लाख 62 हजार 145 मत मिले जबकि नीरज त्रिपाठी को 4 लाख 3 हजार 106। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल रहे हैं जिन्हे 49134 मत मिले। उज्जवल ने इस जीत को अपनी पिता की मेहनत का नतीजा बताया है।
इस सीट में कुल 945220 वैध गिने गए जिसमें 9952 नोटा के मत हैं। कांग्रेस पार्टी को 40 साल बाद वापस से सीट मिली है इसके पहले 1984 में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यहां से विजय हासिल की थी।