नईम सिद्दीकी, प्रतापगढ़।
जिले में शनिवार को मतदान होना है। विजय रथ पर सवार होने के लिए सभी उम्मीदवार अपनी पूरी कोशिश में लगे हैं। पिछले दो दिन से बेल्हा के चुनावी समीकरण में काफी उथल–पुथल मचा हुआ है। कुंडा में अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद क्षत्रिय समाज संगमलाल से नाराज चल रहा है। ऐसे में उनकी जीत की डगर थोड़ी मुश्किल होती दिख रही है।
बेल्हा में भाजपा का चुनाव कुछ अनुप्रिया ने बिगाड़ा तो कुछ स्वयं संगमलाल ने राजा–रजवाड़ों पर अपना बयान देकर खराब किया है। कौशांबी लोकसभा सीट पर मतदान से पहले अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के फेवर में जनसभा की। ये जनसभा कुंडा विधानसभा क्षेत्र में हुई। अपने भाषण के दौरान अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की। अनुप्रिया की टिप्पणी से पटेल वर्ग भले ही विनोद सोनकर के फेवर में आ गया हो, लेकिन उनके इस बयान का सबसे ज्यादा असर बेल्हा की सीट पर दिखाई दे रहा है।
उनके इस बयान के बाद राजा भैया ने पलटवार किया और क्षत्रिय की ताकत का एहसास कराया। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की भाजपा प्रत्याशी संगमलाल स्वयं मंच से राजा रजवाड़ों पर टिप्पणी कर दी। अब इन दोनों मामलों से जिले का क्षत्रिय समाज काफी नाराज चल रहा है। इस वक्त जिले के क्षत्रिय संगम लाल से खफा हैं। राजा भैया ने समर्थकों संग इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की बात कहीं। इसी के बाद से संगम लाल का पूरा चुनावी समीकरण बदल गया।उनका नाराज होना संगम लाल को भारी भी पड़ सकता है।
दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार एसपी सिंह पटेल राजा भैया के समर्थन देने के बाद से और लाल मजबूत होने का दावा कर रहे हैं। अभी रात बाकी है। इसलिए अब चुनाव किस ओर करवट लेगा ये देखना अहम होगा। मतगणना के बाद ही ये पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
संगम लाल ने फौरन राजा की तारीफ का वीडियो जारी किया
भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने राजा भैया की नाराजगी दूर करने के लिए अमित शाह की रैली के बाद एक वीडियो जारी किया. इसमें राजा भैया को राष्ट्र वादी, हिंदू श्रेष्ठ बताते हुए संगम लाल ने कहा है कि राजा रघुराज प्रताप सिंह का वह बहुत सम्मान करते हैं. राजनीति में आने के बाद कभी भी राजा भैया ने उनका विरोध नहीं किया. अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के उद्घाटन अवसर पर भी गए थे. वे राम भक्त हैं.