नईम सिद्दीकी, प्रतापगढ़

भाजपा प्रत्याशी सांसद संगम लाल गुप्ता विकास के रास्ते दोबारा संसद तक पहुंचने की तैयारी की है। क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बूते वह इस बार फिर चुनाव जीतने का दंभ भर रहे हैं। उनका दावा है की करीब एक लाख वोट से चुनाव में विजय मिलेगी।
मतदान को अब सिर्फ एक दिन बचा है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता अपने विजय रथ की ओर अग्रसर हैं। बातचीत में उन्होंने बताया की पिछले पांच साल क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बल पर वह चुनाव जीत रहे हैं। सांसद ने बताया की पिछले पांच साल के भीतर उन्होंने जिले के लोगों को 7 हजार 590 मीटर इंटर लॉकिंग सड़क बनवाकर दी है। इसके अलावा जगह–जगह कुल 207 हाईमास्ट भी लगाए गए।
सांसद संगमलाल के मुताबिक उन्होंने मांधाता ब्लॉक क्षेत्र के नागापुर पूरे मोतीलाल में 536 लाख रुपए के बजट से स्टेडियम स्वीकृत कराया है। इसी तरह गौरा ब्लॉक क्षेत्र में 537 लाख और बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक के पयागपुर औरिस्ता में 500 लाख रुपए के बजट से स्टेडियम का निर्माण कराया गया है।
सांसद ने लक्ष्मणपुर ब्लॉक क्षेत्र के नारायणपुर और नौबस्ता एवं लालागंज ब्लॉक क्षेत्र के पहाड़पुर, अमावा इसी तरह सांगीपुर के सिंहगढ़ में डेढ़–डेढ़ करोड़ की लागत से गो संरक्षण केंद्र का भी निर्माण कराया जाएगा।
वहीं, बेसिक विभाग के 14 स्कूलों को भी सांसद की ओर से आधुनिक संसाधनों से लैस कराया गया है। इन स्कूलों में कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, नए भवन, सोलर पैनल आदि कार्य कराए गए। इन्हीं सब विकास कार्यों का दम पर सांसद संगम लाल का दावा है की वो इस चुनाव में भी जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *