अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्व विद्यालय कानपुर (Record of online oath in CSJMU) समेत सभी 34 राज्य विश्व विद्यालयों ने अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया है. इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति समेत सभी प्रशासनिक अफसरों को सम्मानित किया
कानपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सूबे के सभी 34 राज्य विश्व विद्यालयों की ओर से योग के संबंध में ऑनलाइन शपथ लेने का विश्व रिकार्ड बनाने की कवायद शुरू की थी. 21 जून की शाम को राजभवन में जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की एडजूडिकेटर अयनी टूराबली अन्य जिम्मेदारों के साथ पहुंची तो वहां उपस्थित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 7 दिनों के अंदर 25 लाख 93 हजार 276 योग की शपथ ली गईं. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को विश्व रिकार्ड का मोमेंटो व प्रतीक चिन्ह भी सौंपा.
आंकड़ों के अनुसार छत्रपति शाहू जी महाराज विवि की ओर से 2 लाख 88 हजार 134 ऑनलाइन शपथ कराई गईं. ऐसे में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक, कुलसचिव डाॅ. अनिल यादव समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों को सम्मानित किया. राज्यपाल से सम्मानित होने के बाद सभी काफी उत्साहित नजर आए. कार्यक्रम के दौरान एक लाख से अधिक ऑनलाइन शपथ दर्ज कराने वाले 12 विश्व विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. इस मौके पर सीएसजेएमयू की ओर से चीफ प्राक्टर डाॅ. प्रवीण कटियार, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, डाॅ. सरस कपूर, अजय गौतम आदि उपस्थित रहे.
68 हजार आमजन ने भी ली शपथ : सीएसजेएमयू के चीफ प्रॉक्टर डाॅ. प्रवीण कटियार ने बताया कि योग के प्रति उत्साह दिखाते हुए सूबे के 68 हजार आम जन ने भी ऑनलाइन शपथ ली. बोले, कई वाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया ग्रुप्स पर शपथ के संबंध में सूचनाएं वायरल कराई गई थीं. उन्हीं सूचनाओं के माध्यम से आमजन जुड़ गए और सभी ने शपथ ले ली. यह जानकारी जब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दी गई तो उन्होंने खुशी जताई.