देहरादून। तीन राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर ईनामी हिस्ट्रीशीटर को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से दबोच लिया है। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर उधमसिंह नगर, दिल्ली, रामपुर और मुरादाबाद में 38 मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में दर्जनों लूट की घटना करने वाले एक कुख्यात इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। लेकिन शातिर लुटेरा पुलिस की पकड़ से लगातार बच रहा था। फरार ईनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
एसटीएफ को सूचना मिली कि अपराधी वर्तमान में दिल्ली बाबूनगर मुस्तफाबाद के तरवाल नगर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम को दिल्ली तरवाल नगर में भेजा गया। उसके बारे में सारी जानकारी एकत्र करने के बाद टीम ने फरार हिस्ट्रीशीटर सागीर पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला हाजीपुर कस्बा थाना टांडा रामपुर को बाबूनगर मुस्तफाबाद से धर दबोचा। इसे पकड़ने के लिए उधमसिंह नगर और मुरादाबाद पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। 50 हजार रुपए के शातिर ईनामी अपराधी के विरुद्ध दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करीब 38 लूट, चोरी व हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर लूट और गैंगस्टर जैसे कई जघन्य अपराधों में फरार चल रहा था। एसएसपी, एसटीएफ ने बताया कि पिछले साल 11 मार्च को बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की मोटर साइकिल रोककर दो बदमाशों ने डरा धमका कर उससे 50 हजार रूपए की नगदी, मोबाईल, पर्स दिन दहाड़े लूट लिया था और फरार हो गए थे। इस संबंध में बाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी तरह से मुरादाबाद में लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन पुत्र एबेज निवासी कुंदरकी मुरादाबाद से 1 लाख 70 हजार रूपए लूट लिए थे। शातिर लुटेरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस लगी हुई थी, लेकिन वह अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था। जिसे उत्तराखंड एसटीएफ ने धर दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *