प्रयागराज.मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के सर्जन एवं सहायक आचार्य डॉ संतोष सिंह ने दिनांक 10 मई को जसरा, प्रयागराज में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया एवं वहां पर उपस्थितआमजन को संबोधित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना की तर्ज पर खुद भी मतदान करने जाना है और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि मताधिकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा प्रदत्त हमारा संवैधानिक अधिकार है और साथ-साथ यह हमारा कर्तव्य भी है।
हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्रहित एवं समाज हित में देश को समस्त चुनौतियों से पार पाने के लिए एक सशक्त सरकार का चुनाव करना अति आवश्यक है। देश का सर्वांगीण विकास एवं वैश्विक पटल पर राष्ट्र का सम्मान बढ़ाने के लिए हमें 5 साल में एक ही बार अपनी सरकार को चुनने का मौका मिलता है।
यह चुनाव तभी सफल होगा जब हम सभी लोग जागरुक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आए हुए करेंगे।
इस अवसर पर एनेस्थीसिया विभाग के सहायक आचार्य डॉ अनिल सिंह ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान के नारे को सार्थक करते हुए हम लोग आगामी 25 तारीख को सबसे पहले मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उसके उपरांत ही जलपान करेंगे।
फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति 40% से ज्यादा दिव्यांग है अथवा और पचासी वर्ष से अधिक है तो वह फॉर्म 12 डी भरकर अपने घर से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
डॉ सत्येंद्र सिंह ने उपस्थित समस्त जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन गिरजा दुबे गिरजा शंकर द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर श्यामधर पटेल, हरि कैलाश बिंद, अजय यादव, सुभाष यादव,अमर सिंह पटेल, राजू पाठक, रामसमुझ विश्वकर्मा, आकाश पटेल,क्रांति गुप्ता, कोमल,धर्मेंद्र, सुशील, विजय, प्रवेश पाल, लल्ला पटेल, आशीष राधे कृष्ण मिश्रा, राकेश, सुनील, मनसुख आदि लोग उपस्थित रहे।