लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोले बाबा नाम के संत की सत्संग सभा के दौरान अचानक बदल मच गई. इस भगदड़ में महिला बच्चे और पुरुषों समेत लगभग 60 लोग मारे गए हैं.जिस तरह भगदड़ के हालात बने हैं उसमें सैकड़ों लोग बेहोश हैं और अस्पतालों में भेजे गए हैं. वहां मौजूद लोगों और प्रशासन का की आशंका है कि 100 से ज्यादा लोग इस घटना में हताहत हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसर को मौके पर भेजा है. खुद कल घटनास्थल पर जाने की सूचना दी है.
हाथरस में भोले बाबा नाम के एक संत का सत्संग समारोह आयोजित किया गया था इसमें लगभग 50, 000 से अधिक लोगों की भीड़ आ गई. महेश चंद्र, अनार सिंह संजू यादव, चंद्रदेव राम प्रकाश समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के समूह ने सत्संग समारोह का आयोजन किया था.भोले बाबा के नाम से मशहूर संत इस कार्यक्रम में दोपहर में पहुंचे प्रवचन हुआ. समापन के मौके पर जब बाबा अपनी कर से बैठकर समारोह स्थल से आगे जा रहे थे उसी वक्त सैकड़ो लोग बाबा की कार के पीछे दौड़े और पैर छूने के लिए आगे बढ़े. पास में ही तालाब की जमीन का बरसाती नाला है.मिट्टी चिकनी है.पीने वाले टैंकरों से पानी गिरने से वहां ज़मीन गीली हो गई थी.बाबा के पांव छूकर लौटते हुए लोग और साष्टांग दंडवत करते हुए लोग अचानक भगदड़ के शिकार हुए और लोग एक दूसरे के ऊपर एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़े. और दर्जनों लोग नाले में भी गिर गए चीख पुकार के बीच यह समझ नहीं आ रहा था कौन जिंदा है, कौन मौत का शिकार हो गया. खबर लिखे जाने तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि जिला अधिकारी ने की है. आशंका है कि 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग जख्मी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *