लखीमपुर। नईम सिद्दीकी
चौथे चरण के लिए लखीमपुर जिले में सुबह से मतदान शुरू हो गया। हालांकि सुबह हल्की बारिश से कुछ देर मतदान प्रभावित रहा, लेकिन उसके बाद जैसे ही धूप खिली मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। शहर के वोटर घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुष, महिलाओं के साथ युवा, बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रहीं। जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 11 बजे तक खीरी लोकसभा सीट पर करीब 29 फीसदी मतदान हो चुका था।

दूसरी ओर कई जगह से मतदान के बहिष्कार की भी खबर आई। पसगवां के खमरिया में एक वोट पड़ने के बाद ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था की गांव के किसानों को सम्मान निधि नहीं मिली। इसके अलावा गांव में बिजली की समस्या भी है। इसलिए ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया है। दोपहर 11 बजे तक सिर्फ एक वोट पड़ा था। इसी तरह सदर विधान सभा में पिपरा छीट बूथ पर भी यही हाल रहा। ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। सुबह सबसे ज्यादा भीड़ शहर के कृषक इंटर कॉलेज में दिखाई दी। अबकी ये पहली बार केंद्र बनाया गया है। सभी बूथों पर सुबह से लंबी लंबी लाइन दिखाई दी। इसी तरह धर्म सभा इंटर कॉलेज में भी वोटरों की लाइन दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *