आज रस्तोगी नर्सिंग होम, जसरा, प्रयागराज में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक सर्जन और स्वारूप रानी नेहरू अस्पताल के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर, डॉ. संतोष सिंह द्वारा किया गया।
डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि आज कुल 35 मरीजों को देखा गया और उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि सेवा भारती प्रयागराज के मंत्री होने के नाते, उन्होंने हर रविवार को जसरा में लोगों की निःशुल्क सेवा करने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर उपस्थित डा०डी०के० सिंह ने कहा, “सेवा परमो धर्म:” के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है और हम इसे पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शिविर में आए मरीजों ने इस पहल की सराहना की और डॉ. सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
अस्पताल की निदेशक डॉ इलाक्षी शुक्ला ने कहा कि रस्तोगी नर्सिंग होम, जसरा में ऐसे शिविरों का आयोजन भविष्य में भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रीय लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिल सके।
उक्त अवसर पर श्यामधर पटेल,राजू पाठक,गिरिजा शंकर दुबे,सुशील बिंद,हरि कैलाश बिंद, आकाश पटेल, ज्ञान पटेल, प्रवेश पाल कांति राम शिरोमणि यादव राजू यादव लल्ला पटेल राम समुझ विश्वकर्मा चंद्र प्रकाश, राधे कृष्णा मिश्रा एवं कोमल आदि उपस्थित रहे।