रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के मनोविज्ञान शोधार्थी, विवेक आर्या को इंटरनेशनल सांइटिफिक रीसर्च एसोसिएशन, टेक्सस इंटरनेशनल कॉलेज, काठमांडू, नेपाल और रीसर्च कल्चर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एडवांस रीसर्च एंड स्टडीज़, काठमांडू, नेपाल में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
यह कांफ्रेंस 21-22 जून में टेक्सस इंटरनेशनल कॉलेज काठमांडू नेपाल में आयोजित होने जा रही है। विवेक आर्या 21 जून को “स्नातक स्तर की छात्राओं में आत्म सम्प्रत्यय और समायोजन का सह सम्बन्धात्मक अध्ययन” नामक शीर्षक का शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। विवेक आर्या, वर्ष 2019 में प्रवेशित पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के मनोविज्ञान विभाग के शोधार्थी है। इनका शोध कार्य प्रो. अनीता जोशी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चम्पावत के निर्देशन में चल रहा है।
बता दें कि विवेक आर्या ने 2020 में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान समय में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के सम्बद्ध महाविद्यालय शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेस फॉर वुमेन, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर अतिथि के रुप में कार्यरत् हैं। इससे पूर्व वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में अतिथि व्याख्याता के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. कुसुम गुप्ता, डॉ. देव आशीष एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने विवेक आर्या को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *