प्रतापगढ़. चुनाव की आपाधापी के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के भीतर का इंसान द्रवित हो उठा. दोपहर में प्रतापगढ़ में एक तेज रफ्तार वाहन ने कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था.उसमें जख्मी लोग सड़क पर पड़े तड़प रहे थे. उनके परिजन बदहवास स्थितियों में इधर-उधर भटक रहे थे. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता चुनाव प्रचार के लिए अपना काफिला लेकर वहां से निकले. सांसद हालात देखकर तुरंत खुद सक्रिय हुए और अपने समर्थकों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे.
इस दौरान सांसद ने अस्पताल में फोन करके पूरे इंतजाम करने और खून का इंतजाम करने के लिए भी कार्यकर्ताओं को लगाया. महिला और उनके साथ मौजूद उनके रिश्तेदार परेशान हालत में अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया.
सांसद संगम लाल गुप्ता अपने सभी कार्यक्रमों को छोड़कर पहल दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को अस्पताल ले गए. डॉक्टर खुद कहते हैं कि किसी भी एक्सीडेंट के दौरान पहला घण्टा ‘गोल्डन आवर’ होता है. यानी वक्त पर मदद अगर किसी को मिल जाए तो उसकी जान बचाने की उसके जान बचाने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं.सांसद संगम लाल गुप्ता ने वही किया जो किसी भी जिम्मेदार नागरिक और बेहतर इंसान को करना चाहिए.